उत्तर प्रदेश

कुशीनगर में भीषण सड़क हादसे में छह की मौत, दो गंभीर !

कुशीनगर -: (21 अपै्रल ) -: कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के शुक्ल भुजौली के समीप रविवार रात बारात की एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने गैस कटर की मदद से कार काटकर लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में कार चालक समेत पांच लोगों की शिनाख्त हो गई है। सभी रामकोला थाने के नारायणपुर चरगहां के रहने वाले थे।

रामकोला थाने के नारायणपुर चरगहां के पश्चिम टोला निवासी गोपाल मद्धेशिया के बेटे विकास की बारात नेबुआ नौरंगिया के देवगांव गई थी। इसी बारात में शामिल कार देर रात ग्यारह बजे के करीब खड्डा-पडरौना मार्ग पर शुक्ल भुजौली के समीप पहुंची थी कि बेकाबू होकर सड़क के दाएं तरफ पेड़ से टकरा गई। हादसे की आवाज सुनकर मौके पहुंचे लोगों और पुलिस ने बचाव कार्य शुरू किया। गैस कटर और हथौड़े की मदद से कार को काटकर उसमें फंसे शव और घायल लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाकी तीन की सांसें चल रही थीं। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्तपाल ले जाया गया। वहां तीन और लोगों की मौत हो गई। दो घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर किया गया है।

भीषण सड़क हादसे से घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरातफरी का माहौल रहा। मौके पर तीन थानों की पुलिस और आते-जाते राहगीर जमे रहे। मौके पर पहुंचे सीओ और नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने गैस कटर से सवार लोगों को गैस कटर से काटकर बाहर निकालवाया। वहीं खड्डा पुलिस और हनुमानगंज पुलिस भी देर रात 12.30 बजे मौके पहुंच गई। उधर पुलिस और प्रशासनिक अफसर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से घायलों को गोरखपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया गया। इस संबंध में पुलिस कप्तान संतोष कुमार मिश्रा ने बताया|

सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। मृतकों में ओमप्रकाश मद्धेशिया (कार चालक)नारायणपुर चरगहां, विजयपुर थाना रामकोला, हरेंद्र मद्धेशिया पुत्र शंकर मद्धेशिया नारायणपुर चरगहां विजयपुर थाना रामकोला, रंजीत मद्धेशिया पुत्र राजेंद्र मद्धेशिया नारायणपुर चरगहां विजयपुर थाना रामकोला, मुकेश पुत्र रामानंद नारायणपुर चरगहां, विजयपुर थाना रामकोला, भीम यादव पुत्र लक्ष्मण की शिनाख्त हुई। घायलों में राज किशोर पुत्र हरिश्चंद्र नारायणपुर चरगहां,बजरंगी पुत्र शंकर ग्राम अहिरौली के है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button