main slideअपराध

हाइवे पर लकड़ी लदी ट्राली का धुरा टूटकर काऱ से टकराया, छह घायल !

हमीरपुर – जिले के भरुआ सुमेरपुर में गुरुवार की रात नेशनल हाईवे 34 पर फैक्टरी एरिया के समीप ओवरलोड लकड़ी लदी ट्राली का धुरा टूट जाने से ट्राली पलट गई और पहिया हाईवे से गुजर रही कार से जा टकराया। इस घटना में कार चालक और उसका परिवार घायल हो गया। सभी घायलों को उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। लकड़ी लदी ट्राली से एक माह में यह चौथा हादसा है।

आए दिन हादसे होने के बाद इन पर प्रशासन का इन अवैध लकड़ी कारोबारियों पर चाबुक नहीं चल रहा है जो रात भर अवैध लकड़ी लाद कर सड़को पर सरपट दौड़ते देखे जा सकते हैं और कार्यवाही न होने से इनके हौसले बुलंद हैं। इस घटना में कार चालक ग्राम पंचायत विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, उनकी पत्नी सुमन सिंह, पुत्री पलक, पल्लवी, वंदना व पुत्र श्रेयांश घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंचे पुलिस चौकी इंचार्ज राहुल मिश्रा ने सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया और घटना को अंजाम देने वाले ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लिया। उपचार के बाद सभी घायलों की हालत में सुधार है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button