लक्ष्मी बाई बालिका आत्मरक्षा के प्रशिक्षकों को छह दिवसीय परीक्षण !
विचार सूचक – ( राजू गोस्वामी ) फतेहपुर – जूनियर हाई स्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 6 दिन से वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई परीक्षण का आयोजन शहर के तेलियानी ब्लाक परिसर स्थित ग्राम विकास संस्थान में किया गया है l जिला प्रशिक्षण अधिकारी कमल किशोर कमल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की l प्रशिक्षण मे जिले के खेल अनुदेशक और ब्लॉक व्यायाम शिक्षकों को मिलाकर 136 को शामिल किया गया है l प्रशिक्षण में एक शिफ्ट में 4 ब्लॉकों का चयन किया गया है l प्रथम दिन के परीक्षण में भिटोरा, घाता, ऐराया, बहुआ ब्लॉक के खेल शिक्षक शामिल हुए l पूरे कार्यक्रम को तीन शिफ्ट में आयोजित किया गया है l इस मौके पर लखनऊ से आए ट्रेनर आनंद आर्य, अभिषेक, डीसी बालिका शिक्षा डॉ विवेक शुक्ला, वरिष्ठ प्रशिक्षक राजेंद्र कुमार, पीटीआई आदित्य पांडे, जिला ब्यायाम शिक्षक दिलीप सिंह, सीमा सिंह चौहान, गौरव द्विवेदी, सोनू सिंह, अमित सिंह, अनीता सिंह, रेखा समय अन्य खेल अनुदेशक उपस्थित रहे l