main slide

सालों बाद दुनिया का सबसे single lion अब जगी पार्टनर मिलने की उम्मीद !!

दुनिया में इंसानों को आपने अकेलेपन से परेशान देखा होगा. लोग अपनी single lion लाइफ पर रोकर अपना दुःख जताते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है कि दुनिया में सिर्फ इंसान ही तन्हा है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ब्रिटेन (Britain) के रहने वाले बेली शेर को सबसे लोनली शेर के तौर पर जाना जाता है. बेली (Bailey) आजतक किसी पार्टनर के साथ नहीं रहा है. उसके दो कजिन्स थे जिनके साथ वो खेलता था. लेकिन 18 महीने के अंदर वो दोनों भी मर गए. अब इस तन्हा शेर की तन्हाई मिटाने के लिए उसे दूसरे चिड़ियाघर में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है.

इस पूरी दुनिया में हर किसी को एक पार्टनर की जरुरत होती है. इंसान किसी को डेट करता है तो किसी से सीधे शादी कर अपनी तन्हाई दूर करता है. लेकिन जानवरों का क्या? वैसे तो जंगल में जानवर अपने लिए पार्टनर ढूंढ लेते हैं लेकिन बात जब चिड़ियाघर में रहने वाले जानवरों की आती है, तो अपने पार्टनर के लिए उसे इंसान द्वारा चुने गए कम्पेनियन पर निर्भर करना पड़ता है. ब्रिटेन के कोलचेस्टर जू में रहने वाले बेली शेर को बीते 12 साल से अकेलापन झेलना पड़ रहा है. हालांकि अब उम्मीद जगी है कि उसे पार्टनर मिल जाएगी.

single lion
single lion

18 महीने में खो दिए दो साथी – बेली 12 साल पहले जू में अपने दो कजिन्स के साथ आया था. नाजा और मलिका के साथ वो जू में रह रहा था. लेकिन 18 मलिका की मौत हो गई. अब बीते हफ्ते नाजा भी चल बसी. इसके बाद से बेली लाफ़ी सुस्त पड़ गया था. उसकी हालत देख जू अथॉरिटी को चिंता होने लगी. ऐसे में जू ने फैसला किया कि अब बेली को दूसरे जगह शिफ्ट किया जाएगा, ताकि वहां उसे नया पार्टनर मिल जाए. जिस जू में उसे भेजा जा रहा है वहां एक शेरनी उसका इन्तजार कर रही है.

अकेलेपन में खराब हुई तबियत – कोलचेस्टर जू के कर्मचारियों ने बताया कि अपने दो साथियों को खो देने के बाद बेली काफी उदास हो गया है. उसकी तबियत भी ठीक नहीं चल रही है. एनिमल केयर टीम लगातार उसकी हालत पर नजर बनाए हुए है. उनसे बातचीत के बाद अब बेली को दूसरे जगह शिफ्ट करने का फैसला लिया गया है. ताकि माहौल बदलने से उसका मूड भी बदल जाए. हालांकि कोलचेस्टर जू ने अपने यहां ही एक शेरनी को बुलाने का भी प्लान बनाया था लेकिन टीम का कहना है कि उस जगह पर बेली को अपने पुराने साथियों की याद आएगी. इस वजह से बेस्ट है कि उसे कोलचेस्टर जू से कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button