रवींद्र सदन में सिंगर केके (Singer KK)को दी जाएगी सलामी
कोलकाता. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का बीती रात निधन हो गया. उनके आकस्मिक निधन से हर कोई सकते हैं. वहीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें गन सलामी देने का ऐलान किया है. हालांकि पहले यह घोषणा हुई थी कि केके (Singer KK) को गन सलामी एयरपोर्ट पर दी जाएगी लेकिन अब केके को सलामी रवींद्र सदन में दी जाएगी. ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी केके के परिजनों से बातचीत हो गई है. उनकी फ्लाइट शाम को सवा पांच बजे है. इसलिए हम उनको सम्मान रवींद्र सदन में देंगे. बता दें कि केके के निधन से फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक में है. बताया जा रहा है कि केके को कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ा था. वह कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर ही रहे थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आया. उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया था, लेकिन डॉक्टरों ने वहां केके को मृत घोषित कर दिया. केके ने कोलकाता में आखिरी सांसें लीं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने भी गायक के आकस्मिक निधन पर अपना शोक जताया है. वहीं बॉलीवुड में अक्षय कुमार से लेकर नील नितिन मुकेश तक कई सेलीब्रिटीज इस घटना पर स्तब्ध हैं. हर कोई इस घटना से हैरान है. आधी रात को मिली इस दुखद खबर के बाद फैंस ही नहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री भी शोक मे, मीका सिंह , जुबिन नौटिया, सलीम मर्चेंट , अदनान सामी, राहुल वैद्य , रश्मि देसाई समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दुख जाहिर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
केके की मौत के मामले में केस दर्ज किया गया है. खबर है कि कॉन्सर्ट के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल लेकर जाया गया था. कहा गया था कि उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ है. लेकिन डॉक्टरों ने कहा था कि पोस्टमोर्टम के बाद ही केके के निधन की असली वजह बताई जा सकती हैं. अब खबर है कि केके के चेहरे और सिर पर चोट के निशान मिले हैं. जानकारी के मुताबिक, कोलकाता के न्यू मार्केट पुलिस स्टेशन में गायक केके की अप्राकृतिक मौत का एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस केके के परिवार के आने का इंतजार कर रही है. परिवार का कंसेंट मिलने और बॉडी की पहचान के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा.