मनोरंजन
गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए सिंगर दिलजीत दोसांझ, चंडीगढ़ के कॉन्सर्ट से पहले टेका मत्था !

साहिब। शनिवार सुबह करीब 5 बजे पंजाबी कलाकार और गायक दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh Chandigarh Convert) अपने चंडीगढ़ शो से पहले गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक हुए। उन्होंने माता गुजर कौर जी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की याद में बने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका।
https://www.instagram.com/p/DDhUQZOPHdi/?igsh=Z2pheWZjbTQyMWxu पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट (Diljit Concert Chandigarh) से पहले गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में माथा टेका। उन्होंने माता गुजर कौर जी और छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह को श्रद्धांजलि दी। दिलजीत ने गुरु घर में कीर्तन श्रवण किया और बलिदानियों को नमन किया। इससे पहले दिलजीत ने सीएम भगवंत मान से भी मुलाकात की थी।
- सिंगर दिलजीत दोसांझ का आज चंडीगढ़ में होगा कॉन्सर्ट |
- पंजाब के सीएम भगवंत मान और उनके परिवार से भी की थी मुलाकात |


मीडिया से बनाई दूरी -: उन्होंने गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब के बाहर इंतजार कर रहे प्रशंसकों से भी मुलाकात की। दिलजीत दोसांझ ने मीडिया से काफी दूरी बनाई रखी उन्होंने कहा कि वह सिर्फ गुरुद्वारा श्री फतेहगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के लिए आए हैं।
सीएम मान से भी की थी मुलाकात -: वहीं, चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगंवत मान ने दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की है। दिलजीत ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से बहुत प्यार मिला। आज बड़े भाई ने छोटे भाई की तरह प्यार दिया। भगवंत मान के साथ उनके परिवार ने भी दिलजीत दोसांझ से मुलाकात की।
पंजाब-हरियाणा के सीएम भी कॉन्सर्ट में होंगे शामिल-: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया, पंजाब के सीएम भगवंत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी शामिल होंगा। इसे लेकर चंडीगढ़ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विशेष व्यवस्था करने में जुटे हुए हैं। स्वयं डीजीपी सुरेंद्र सिंह यादव ने कार्यक्रम स्थल का दौरा किया है। उनके साथ पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
बंद रहेंगी ये सड़कें -: दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। जारी एडवाइजरी के अनुसार, सेक्टर 33/34 का डिवाइडिंग रोड बंद रहेगा। वहीं, सेक्टर-34 की मार्केट की इंटरनल सड़कें भी बंद रहेगी।