समान पक्षी बिहार के इको पार्क में समस्याओं का अंबार

किशनी:समान पक्षी बिहार के इको पार्क में समस्याओं का अंबार है।पर्यटकों के लिए बने शौचालय का बुराहाल है।इन शौचालयों के ऊपर पानी की टंकी तो रखी है इसके लिए पाइप लाइन भी बिछाई गयी है जो टूट चुकी है पानी का कोई इंतजाम नही है।बाहर से आने वाले पर्यटक व पक्षी बिहार देखने के लिए जाने वाले स्थानीय लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।स्थानीय लोगों ने उपवन संरक्षक राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी प्रोजेक्ट आगरा से शौचालय ठीक करवाने की मांग की है।
बकरी चराने गया किशोर काली नदी में डूबा
रामसर साइड समान पक्षी बिहार में शौचालय के अलावा भी इकोपार्क में लगी सोलर लाइट भी दो वर्ष से खराब पड़ी है जिसके लिए रेंजर संजय माथुर द्वारा कोई ठोस पहल नही की गई है।शौचालय में वासपेशल की तो टोटी ही गायब है।और एक शौचालय में तालाबंदी है तो दूसरे में गंदगी भरी पड़ी है।वही शाम को पर्यटकों के लिए 16 सोलर लाइटें भी विभाग द्वारा लगवाई गयी थी जिसमे 8 लाइटें आफिस प्रांगण व 8 इकोपार्क में लगाई गई थी ।जो दो वर्ष से केवल शोपीस बनकर रह गयी है।स्थानीय लोगों ने उपवन संरक्षक राष्ट्रीय चम्बल सेंचुरी प्रोजेक्ट आगरा आरूषि मिश्रा से बदहाल इकोपार्क में व्यवस्थाएं दुरुस्त करवाने की मांग की है।मांग करने वालों में शिवओम सिंह,शम्भू राठौर,नत्थू सिंह,शिवनाथ सिंह चौहान,संजय कुमार,रजत सिंह आदि है।