main slideअपराधउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्यराष्ट्रीयवाराणसी

Silk Firm Company : रेशम फर्म के मैनेजर से ठगे थे 1.87 करोड़, जाने क्या है मामला…

वाराणसी। Silk Firm Company : रेशम फर्म के मैनेजर से ठगे थे 1.87 करोड़, जाने क्या है मामला… वाराणसी के मलदहिया स्थित रेशम फर्म कंपनी के मैनेजर से 1.87 करोड़ की ठगी में गिरफ्तार अंतरराज्यीय ठग गिरोह के चारों आरोपियों पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। गिरोह के मास्टरमाइंड पंकज भारद्वाज सहित समेत चारों पर चेतगंज थाने पर गैंगस्टर का गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि वाराणसी जिला जेल में बंद चारों बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद इनकी संपत्तियों का आकलन किया जाएगा।

Silk Firm Company : अंतरराज्यीय ठग गिरोह के चार बदमाशों पर लगा गैंगस्टर

फिर जब्तीकरण की कार्रवाई भी होगी। अंतरराज्यीय ठग गिरोह ने 20 अप्रैल को चेतगंज थाना के पिशाचमोचन में जीएसटी में छूट दिलाने के नाम पर रेशम कंपनी के प्रबंधक से 1.87 करोड़ रुपये ठग लिए थे। कमिश्नरेट पुलिस ने चार आरोपियों को मुंबई और गाजियाबाद से दबोचा था। ठगी की एक करोड़ 87 लाख रुपये भी बरामद किया था।

Silk Firm Company : रेशम फर्म के मैनेजर से ठगे थे 1.87 करोड़, जाने क्या है मामला…

इसमें मास्टरमाइंड अजमेर नगर निगम का निलंबित बाबू सचिन शर्मा, हिसार हरियाणा का पंकज भारद्वाज, नई दिल्ली का तरुण गौतम और रोहन खिंची सभी चैकाघाट जिला जेल में निरुद्ध हैं। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया कि इस गिरोह ने वाराणसी समेत अन्य राज्यों में भी कई लोगों से करोड़ों की ठगी की है। पिछले दो-तीन साल से यह गिरोह मुंबई, नई दिल्ली और यूपी के विभिन्न शहरों में लोगों को अपना शिकार बना रहा था।

Silk Firm Company : इन शातिरों पर दिल्ली पुलिस के भी कई वारंट लंबित हैं

इन शातिरों पर दिल्ली पुलिस के भी कई वारंट लंबित हैं। बीते 20 अप्रैल को वाराणसी के मलदहिया स्थित रेशम फर्म कंपनी के प्रबंधक अंकित शुक्ला ने चेतगंज थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। ठगों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई थी। तीनों टीमों ने आपसी समन्वय स्थापित रखते हुए सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रानिक सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया।

जिनमें से रोहन, पंकज और तरुण को मुंबई स्थित होटल ट्राइडेंट से गिरफ्तार किया। वहीं सचिन को गाजियाबाद के कौशांबी बस स्टैंड से दबोचा गया। सचिन के पास से ही एक करोड़ 87 लाख नकद बरामद हुए। बंगलूरू की एक रेशम फर्म का आफिस मलदहिया में है। अकथा चैराहा निवासी अंकित शुक्ला वहां मैनेजर है। उसी आफिस में अंकित का साला अश्वनी भी काम करता है।

Prohibition Poisonous Liquor : गुजरात में शराब पीने से 19 की हुई मौत, देखें पूरी खबर

अंकित ने तहरीर में बताया था कि अश्वनी की मुलाकात कुछ दिन पूर्व अभिषेक और यश नाम के व्यक्तियों से हुई थी। दोनों ने अश्वनी को बताया था कि उनके अकाउंट संबंधी समस्याओं के समाधान की फर्म है और एक प्रतिशत कमीशन में हम टैक्स पर बड़ी भारी राहत दिलाते हैं। जिस पर अश्वनी ने उन दोनों की मुलाकात हमसे करवाई और हमने दो करोड़ पर टैक्स की छूट की बात की थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button