Sidhauli : संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान किशोरी की मनीष हास्पिटल में मौत, जाने पूरी खबर…..
सीतापुर। Sidhauli : संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान किशोरी की मनीष हास्पिटल में मौत, जाने पूरी खबर….. जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र मे मनीष हास्पिटल में बीती रात एक किशोरी की संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान मौत हो गयी। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्र मे हडकंप मच गया। पुलिस के पहुचने के बावजूद परिजनों ने किशोरी के शव को पूरी रात अस्पताल से नही उठाया और हंगामा किया। परिजनो ने चिकित्सक द्वारा गलत दवा दिए जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने सभी को समझा बुझा कर मामले को शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
संदिग्ध हालत में इलाज के दौरान किशोरी की मनीष हास्पिटल में मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात सिधौली कस्बा स्थित मनीष हास्पिटल में एक 14 वर्षीय किशोरी मीनाक्षी मौर्य पुत्री सुभाष मौर्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। पिता सुभाष का कहना था कि दोपहर में उसको उल्टी की शिकायत हुई थी। जिसको लेकर वह मनीष अस्पताल में दवा लेने स्वयं चलकर आई थी। डाक्टरों द्वारा उसे एक ग्लूकोस की बोतल अस्पताल में ही लगाई गई।
Sidhauli : परिजनों ने जमकर काटा हंगामा
जिसमें बिगो लगा कर के कुछ इंजेक्शन दिए गए। उसके तुरंत बाद मीनाक्षी की मौत हो गई। रात में ही परिजनों ने गलत दवा दिए जाने का आरोप लगाया था। सूचना पर सिधौली कोतवाली पुलिस भी मौके पहुंची और कार्रवाई शुरू की। लेकिन परिजन मृतक के शव को सुबह तक थाने नहीं ले गए और न ही अस्पताल से शव को बाहर निकाला।
District : विभिन्न कार्यो हेतु तीन व्यक्ति के नाम से पैसा निकालकर किया बंदरबांट…..
गुरुवार को मृतका मीनाक्षी के परिजनों ने सुबह फिर से हंगामा कर दिया अस्पताल परिसर में ही दूसरी मंजिल पर बने अस्पताल के संचालक व वरिष्ठ चिकित्सक डाक्टर कमल कुमार जैन के आवास पर जबरदस्ती घुसने का प्रयास भी किया। आरोप यह था कि मृतका को दिए जाने वाला पर्चा डा कमल कुमार जैन के कब्जे में था।
Amrit Mahotsav : सभी ब्लाक में 18 से 24 अप्रैल के बीच आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला…..
जिस पर वह लोग छेड़छाड़ कर सकते थे। क्योकि मृतका का इलाज करने वाले डाक्टर अस्पताल संचालक के पुत्र डा मनीष जैन ही थे। सूचना पर पहुंचे सिधौली कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, उप निरीक्षक सोमवीर सिंह, कस्बा इंचार्ज एमपी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा और महिलाओं पुरुषों को समझा-बुझाकर शांत करवा कर शव को अपने कब्जे मे लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया।