हरिव्दार! बीते दिनों नवोदय नगर से मकान के सामने से रवि राठी पुत्र सुधीर कुमार की ऐक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना थाना सिडकुल में दर्ज की गयी थी व वाहन चोरों की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई व्दारा जनपद में सघन जांच अभियान भी चलाया जा रहा था जिसमें अपराधियों को खोज निकालने के लिए माहिर थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला के साथ जाबाज पुलिस के जबान बराबर खोजबीन में लगे हुए थे व पूरी तरह तत्परता के साथ किये गये प्रसास सदैव सफलता का प्रतीक होते हैं “उध्दमेन हि सिध्दयन्ते कार्याणि हि मनोरथ: ! सफलता सदैव कर्मयोगी के कदम चूमती है दिनांक 9 सितम्बर को मिली सूचना के आधार पर कि ग्राम रोशनाबाद से ऐक युवक ऐक मोटरसाइकिल बेचने बिजनौर जा रहा है तभी महेन्द्रा कम्पनी के पास पुलिस व्दारा रोकने पर उक्त अपराधी ने भागने का प्रयास किया लेकिन असत्य आखिर सत्य से कैसे बच सकता है राम के सत्य बाणों से रावण कैसे बच सकता था थानाध्यक्ष लखपत सिंह बुटोला उ. नि प्रदीप रावत, कांसटेबल 1299 अनिल, कांसटेबल बृजेश 843 के विशेष प्रयास से अपराधी पुलिस की गिरफ्त से ना बच सका पकड़ा गया अपराधी अनुराग पुत्र रविन्द्र 19 वर्ष टिहरी विस्थापित कॉलोनी नवोदय नगर हरिव्दार का है जिसे न्यायालय में पेश कर उसकी माकूल जगह जेल भेजा गया! पुलिस की इस कामयाबी से जनता में ऐक अजीब खुशी देखने को मिली!