घाटी में कई जगहों पर एसआईए का छापा(SIA raids )

श्रीनगर:राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने गुरुवार को कश्मीर संभाग में कई स्थानों पर छापेमारी (SIA raids ) की है। बताया जा रहा है कि एजेंसी की टीमें दक्षिण कश्मीर के अनंतनग जिले के मट्टन और डेलगाम इलाके में पहुंची है। वहीं, मध्य कश्मीर के श्रीनगर, बडगाम सहित पुलवामा में भी कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। ये कार्रवाई हाल ही में घाटी के पत्रकारों को दी गई धमकी मामले में की जा रही है।
उधर, गुरुवार सुबह जम्मू संभाग के जिला सांबा के विजयपुर क्षेत्र में पुलिस को एक पैकेट मिला है। इसमें खोलने पर आईईडी और नकदी बरामद हुई है। पुलिस ने आशंका जताई है कि यह ड्रोन से गिराया गया है। पुलिस मामले की जांच में कर रही है।
एडीशनल एसपी सुरिंदर चौधरी ने बताया कि सूत्रों से क्षेत्र के एक खेत में पैकेट मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर पैकेट को खोला तो उसमें दो पिस्टल, एक आईईडी, चार मैग्जीन, और करीब पांच लाख रुपये की नकदी मिली।पुलिस जांच में जुट गई है।
इससे पहले बुधवार को जिला सांबा में जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे कई अग्रिम गांवों में तलाशी अभियान चलाया था। पुलिस अधिकारी के मुताबिक एसओजी, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सीमा पार से हाल ही में घुसपैठ के प्रयासों के बाद सीमा क्षेत्र में करीब तीन घंटे का तलाशी अभियान चलाया गया था। तलाशी अभियान एसएम पोरा, रामगढ़ सेक्टर के सपवाल, चमलियाल और नारायणपुर इलाकों में चला था।