खेल

शुभमन गिल ने जड़ा इंटरनेशनल क्रिकेट का पहला शतक.(first century ) 

हरारे. शुभमन गिल का जिम्बाब्वे सीरीज में शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने 3 मैच में दूसरी बार 50 से अधिक रन बनाए. तीसरे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 289 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 130 रन बनाकर आउट हुए. यह उनका इंटरनेशनल करियर का पहला शतक(first century )  है. उन्होंने 82 गेंद पर 12 चौके की मदद से शतक पूरा किया. इससे पहले उन्होंने सीरीज के पहले मैच में नाबाद 82 रन बनाए थे और टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे है. वह यह मैच जीतकर क्लीन स्वीप करना चाहेगी. सीरीज में अब तक जिम्बाब्वे की टीम किसी भी मैच में 200 रन तक नहीं पहुंच सकी है.

22 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने वनडे करियर में शानदार आगाज किया है. वे सिर्फ अपना 9वां ही मैच खेल रहे हैं. एक शतक और 3 अर्धशतक जड़ चुके हैं. अब सबसे बड़ी पारी खेली है. औसत 70 से अधिक का है. इससे पहले नाबाद 98 रन सबसे बड़ी पारी रही थी. वे 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. फिर दिसंबर 2018 में फर्स्ट क्लास करियर की 268 रन की सबसे बड़ी पारी खेली थी. अब 2022 में इंटरनेशनल करियर का पहला शतक लगाया.

शुभमन गिल ने इससे पहले वेस्टइंडीज में 3 वनडे में उतरे थे. इस दाैरान उन्होंने 64, 43 और नाबाद 98 रन बनाए थे. बारिश के कारण वे शतक नहीं बना सके थे. मौजूदा सीरीज में वे नाबाद 82, 33 और 130 रन बना चुके हैं. यानी अंतिम 6 पारियों को देखें तो उन्होंने हर बार 30 से अधिक रन बनाए हैं. वे 11 टेस्ट में 30 की औसत से 579 रन बना चुके हैं. 4 अर्धशतक लगाया है. 91 रन की बेस्ट पारी खेली है.

उनका टीम इंडिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू करना बाकी है. वे ओवरऑल टी20 के 89 मैच में 2317 रन बना चुके हैं. 16 अर्धशतक लगाया है. वे आईपीएल 2022 में चैंपियन टीम गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और 400 से अधिक रन भी बनाए थे. वे फर्स्ट क्लास के 35 मैच में 2877 रन बना चुके हैं. 7 शतक और 15 अर्धशतक जड़ा है. लिस्ट-ए करियर की बात करें, तो उन्होंने इस मुकाबले से पहले तक 63 मैच में 49 की औसत से 2633 रन बनाए थे. 6 शतक और 14 अर्धशतक लगाया था.

ब्रे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button