शुभमन गिल बने मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज( player of the series)
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम की. हरारे में सोमवार को सीरीज के तीसरे वनडे में भारत ने जिम्बाब्वे को 13 रन से मात दी. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल का प्रदर्शन किया और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जमाया. उन्हें मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज ( player of the series) भी चुना गया. गिल ने ये अवॉर्ड अपने पिता को डेडिकेट किए.
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुभमन गिल (130) के शतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए. इसके बाद जिम्बाब्वे टीम सिकंदर रजा (115) के शतक के बावजूद 49.3 ओवर में 276 रन पर ऑलआउट हो गई. शुभमन गिल ने 97 गेंद में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से 130 रन बनाए. गिल ने ईशान किशन (50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन भी जोड़े. गिल ने 3 मैचों की सीरीज में 245 रन बनाए.
उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘मैं सिर्फ अपने डॉट-बॉल प्रतिशत को कम करने की कोशिश कर रहा था. मैंने गेंद को सही समय पर हिट करने की कोशिश की. सिकंदर रजा, ब्रैड इवांस अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे और गेंदबाजों को लक्ष्य बनाना महत्वपूर्ण था. शतक बनाना हमेशा खास होता है. मैंने 3 बार नब्बे का आंकड़ा पार किया लेकिन एक शतक बनाना चाहता था.’
प्लेयर ऑफ द सीरीज बने गिल ने कहा, ‘यह खिलाड़ियों का एक बड़ा समूह है और मैं पिछले कुछ समय से उनके साथ खेल रहा हूं. यह अवॉर्ड मैं अपने पिता को समर्पित करता हूं क्योंकि वह मेरे प्राथमिक कोच रहे हैं. जब मैं पिछले मैच में 33 रन बनाकर आउट हो गया था तो उनसे थोड़ी सी सीख मिली थी. यह उन्हीं के लिए है.’ शुभमन के पिता लखविंदर सिंह उन्हें शुरुआत में कोचिंग दिया करते थे.