main slide
श्रीमदभागवत कथा श्रवण से मनुष्य के कई जन्मों के पाप नष्ट होते हैं: गोपालदास महाराज चेयरमैन बेवर द्वारा वेदी व आचार्य का किया पूजन

ब्लॉक बेवर के ग्राम करुआमई नगरिया में चल रही संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को चौथा दिन रहा। कथावाचक गोपालदास महाराज ने भक्तों को भगवान वामन अवतार व समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाया।वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष बेवर सरितकांत भाटिया द्वारा भागवत कथा में पहुंचकर वेदी व आचार्य का पूजन किया। कथा प्रवक्ता गोपालदास जी महाराज ने कथा सुनाते हुए बताया कि भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है। हमें भागवत कथा सुनने के साथ साथ उसकी शिक्षाओं पर भी अमल करना चाहिए। उन्होंने बताया कि वामन अवतार के रूप में भगवान विष्णु ने राजा बलि को यह शिक्षा दी कि दंभ और अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और यह धन संपदा क्षण भंगुर होती है।
इसलिए इस जीवन में परोपकार करों। उन्होंने बताया कि अहंकार, गर्व, घृणा और ईषर्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। ईषालु व्यक्ति अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्तियों को भगवान सूर्य, वायु, नदियों, बादलों व वृक्षों इत्यादि से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान सूर्य बिना किसी भेदभाव के सृष्टि के सभी प्राणियों को अपना प्रकाश देते हैं। वायु सभी जीवों में प्राणों का संचार करती है।
बादल परोपकार के लिए गरजते हुए वर्षा करते है, नदियां किसी से नहीं पूछती कि तुम मेरा जल क्यों पीते हो और वृक्ष भी किसी व्यक्ति से यह नहीं पूछते कि तुम मेरे फल क्यों तोड़ते हो, लेकिन स्वार्थी मानव इष्र्यालु होता जा रहा है। यदि अपना उद्धार करना चाहते हो तो परोपकार में अपना जीवन लगाओ, जिससे तुम्हारा कल्याण होगा। कथा के बीच में वामन भगवान की आकर्षक झांकी दिखाई गई। इस मौके पर स्वर्णलता देवी,नीरज वैस,पंकज वैस,भोलू दुवे,पवन चौहान,रमन शुक्ला,सुजीत चौहान,प्रमोद गुप्ता,सुमित सक्सेना आदि मौजूद रहे।