उत्तर प्रदेश

विकासखंड घिरोर क्षेत्र के ग्राम ओए में होने जा रहा है श्रीमद् भागवत का आयोजन

मैनपुरी -(घिरोर ) – आपको बताते चलें कि विकासखंड घिरोर क्षेत्र के ग्राम ओए मैं श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें 251 कलश को भरने के लिए श्रद्धालु फर्रुखाबाद गंगा घाट पर पहुंचकर गंगाजल भरकर लाए गंगाजल लाकर ओय में स्थित बाबा ठड़सोभा महाराज के आश्रम पर स्थापित किए गए कथा का शुभारंभ सनोज शास्त्री ने अपने मुखारविंद से किया यज्ञ पति राजेंद्र सिंह परीक्षत भूरे सिंह ने कथा को श्रवण किया कथा स्थल पर भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे इस मौके पर उज्जवल कुमार, गिरीश चंद, पप्पू ,मूले, महेश चंद ,मुन्नीलाल, योगेश कुमार, लाल सिंह, किताब सिंह ,सनोज यादव , आदि काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button