main slideउत्तर प्रदेशप्रमुख ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

श्रीकांत शर्मा की अपील, कार्यालय या व्यवसायिक प्रतिष्ठान जाने के लिए करें साइकिल का इस्तेमाल

लखनऊ । पर्यावरण को बचाने के लिए यूपी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा इन दिनों साइकिल पर सवार होकर कार्यालय पहुंच रहे हैं। यही नहीं, वह राजधानी के अलग-अलग पॉवर स्टेशनों पर भी साइकिल से जा रहे हैं और समस्याएं सुन रहे हैं। ऐसे करते हुए मंत्री ने अपनी ताजा तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की व कहा कि मैं लखनऊ आवास से अपने शक्ति भवन कार्यालय जाने के लिये नियमित रूप से साइकिल का प्रयोग कर रहा हूँ। आप भी अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए 5 किलोमीटर की परिधि तक स्थित कार्यकाल या व्यावसायिक प्रतिष्ठान जाने के लिए साइकिल प्रयोग करें। श्रीकांत इससे प्रदूषण रोकने व फिट रहने का संदेश तो दे ही रहे हैं, अपने सरकारी कामकाज भी निपटा रहे हैं। हालांकि विपक्ष इसे नाटक बता रहा है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button