बडी खबरें

धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव,26 वर्षगांठ पर विभिन्न कार्यक्रम हुए आयोजित

बिछवा :जनपद मैनपुरी का अपने आप में पहचान रखने वाला गांव औरन्ध जहां कई वर्षों से लगातार जन्माष्टमी पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होते रहे हैं। इस गांव में मटकी फोड़ कार्यक्रम लगातार होते रहे हैं ।इस बार 26वीं वर्षगांठ के रूप में यह कार्यक्रम काफी धूमधाम से मनाया गया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई।
गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे 3 किलोमीटर की दौड़ आयोजित कराई गई जिसमें शिवेंद्र सिंह उर्फ कल्लू औरन्ध प्रथम स्थान नरेंद्र सिंह नगला बलू द्वितीय स्थान व शिवेंद्र सिंह सिमर ई तृतीय स्थान पर रहा। पांच किलोमीटर साइकिल दौड़ में प्रथम स्थान पर विशाल निवासी औरन्ध नरेंद्र निवासी औरन्ध के साथ तृतीय स्थान पर मोहन करनपुर निवरी रहा। 100 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अंशु ,द्वितीय स्थान जयदीप, तृतीय प्रांशु चौहान व जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साईं चौहान द्वितीय स्थान देव सिंह तृतीय स्थान रुद्राक्ष भदोरिया का रहा। इसके साथ ही सुई धागा दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रियंवदा चौहान द्वितीय स्थान छाया चौहान तृतीय स्थान पर अवनी चौहान का रही ।सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान दक्षराज सिंह व द्वितीय स्थान जयदीप सिंह का रहा। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सीनियर स्तर में प्रथम स्थान सिद्धांत भदौरिया और द्वितीय स्थान वैष्णव प्रताप का रहा।

एस पी के कुशल निर्देश पर मिली पुलिस को बड़ी कामयाबी

इसके साथ ही प्रतियोगिता में कबड्डी हुआ मटकी फोड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम में डॉक्टर नरेंद्र सिंह चौहान सुखपाल सिंह चौहान कैप्टन अशोक कुमार विजय बहादुर नरेश कुलदीप सिंह पवन फौजी संजय फौजी कृष्णपाल के साथ सर विजय प्रताप नरेंद्र पाल अनिल सिंह युवराज शिवांग कार्तिक सोनू सिंह मोनू सिंह अभय अर्जुन शिवेंद्र छोटू टीनू भवानी अंकित सुरेंद्र सिंह युवराज अभय प्रताप शिव चौहान कारण अंकुर शिवांग कार्तिक चौहान के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे सभी प्रतियोगिताओं के रेफरी निर्णायक मंडल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुखपाल सिंह चौहान ने किया।
फोटो परिचय साइकिल दौड़ में भाग लेते युवा

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button