स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित श्रीगणेश महोत्सव,पुरुष,महिलाओं,युवाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा

करहल/मैनपुरी:नगर की क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित श्रीगणेश महोत्सव के कार्यक्रम में इस बार 9 दिवसीय रामकथा का भी आयोजन हो रहा है जिसमे आज दिनांक 18-09-2023 को नगर में कलश यात्रा भव्य रूप से नगर में निकली जो मुख्य मंदिर में होती हुई श्री क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला पहुँची। जिसमेपुरुष,महिलाओं,युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
एंबुलेंस कर्मचारी को दिया गया प्रशिक्षण
इस कलश यात्रा में गणेश जी रामकथा आयोजकों का बिशेष योगदान रहा।करहल क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला में श्री गणेश महोत्सव के उपलक्ष्य में सरस नौ दिवसीय श्री राम कथा का विशाल आयोजन किया जा रहा है।करहल के क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला के प्रांगण में श्री गणेश महोत्सव व सरस नौ दिबसीय श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा, इसके सरस कथा वाचक श्री सत गुरु शरण जी महाराज अयोध्या धाम वाले द्वारा कथा श्रवण कराई जायेगी।
अज्ञात चोरों ने नकब लगा कर नगदी सहित लाखों के आभूषण किये साफ
श्री गणेश पूजन व कलश यात्रा 19 सितंबर मंगलबार श्री गणेश मूर्ति स्थापना व श्री राम कथा का शुभारम्भ व राम कथा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से 5 बजे आयोजित होगी।रात्रि 8-30 बजे से सुंदरकांड होगा।20 सितंबर बुधबार रात्रि 8-30 से महिला संगीत का आयोजन,21 सितंबर गुरुबार रात्रि 8-30 बजे से श्री गणेश,काली माता,शिव शंकर-पार्वती की बिशेष झाकियां,22 सितम्बर शुक्रबार रात्रि8-30 बजे छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां होंगी,23 सिंतबर शनिबार रात्रि 8-30 बजे पुरुस्कार वितरण होगा।24 सिंतबर रविबार रात्रि 8-30 बजे सुशील सम्राट का जादूगरी कार्यक्रम,25 सिंतबर सोमबार रात्रि 8-30 बजे से श्री राधा- कृष्ण,हनुमान जी व अन्य झाकियां,26 सितंबर मंगलबार रात्रि 8-30 बजे क्षप्पन भोग दर्शन,27 सितंबर बुधबार श्री राम कथा का समापन सायं 5 बजे होगा,28 सितंबर गुरुबार प्रातः 9 बजे से हबन एवं मूर्ति विसर्जन शोभा यात्रा प्रातः 9 बजे से।श्री राम कथा समापन पर 29 सितंबर दिन शुक्रबार दिन के 3 बजे से विशाल भंडारा आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम के प्रमुख व्यबस्था पदाधिकारियो में सुमित चंदेल ,ऋषि वर्मा, गौरव वर्मा,रामकिशोरी वर्मा, चंदन वर्मा, नितिन वर्मा, सचिन वर्मा, निशांत चंदेल,राजू वर्मा,आशीष वर्मा बड़े, राजन वर्मा, यश वर्मा, रामजी वर्मा, राजू वर्मा, विकास वर्मा, ऋषभ वर्मा, अंशुल वर्मा,अन्नू वर्मा, निहाल वर्मा आदि गणेश महोत्सव श्री राम कथा पदाधिकारी।