उत्तर प्रदेश

बुजुर्गों के लिए समाज कल्याण बना श्रवण कुमार !

विचार सूचक – ( विपिन द्विवेदी ) – जनपद फतेहपुर में जिला समाज कल्याण अधिकारी फतेहपुर अवनीश कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश में पढ़ रही भीषण ठंड एवं शीतलहर वृद्ध जनों के लिए अत्यंत कष्टप्रद एवं पीड़ा दायक है, इसी लिए ऐसे वृद्ध जनपद में जिनके पास भरण पोषण एवं रहने के लिए व्यवस्था नहीं है, वे समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धाआश्रम जमालपुर मवैया विकासखंड तेलियानी में रह सकते हैं, जहां पर सभी सुविधा निशुल्क हैं, वृद्धा आश्रम में निर्धारित मैन्यू के अनुसार चाय, नाश्ता,भोजन,दूध एवं फल आदि की व्यवस्था की जाती है,

वहीं पहनने के लिए वस्त्र एवं आरामदायक के लिए बिस्तर एवं कमल की व्यवस्था भी है, इसलिए जनपद का कोई भी वृद्धि जान इस भीषण ठंड में खुले में रहने के लिए विवश नहीं हो वह तत्काल वृद्ध आश्रम के लिए प्रबंधक नीतू वर्मा एवं सूरज कुमार वरिष्ठ सहायक मोबाइल से संपर्क करें।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button