उत्तर प्रदेश

जन औषधि केंद्र पर दवाओं की कमी

अंबेडकरनगर । प्रधानमंत्री (shortage of drugs) नरेंद्र मोदी की गरीबों को कम दाम पर दवाएं उपलब्ध कराने वाले सेंटर्स जन औषधि केंद्र पर दवाओं की कमी (shortage of drugs) होने लगी है। दवाओं की मांग शासन से की गई है। जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ओम प्रकाश ने बताया की जन औषधि केंद्र पर दवा की आपूर्ति शासन से सीधे संचालक को होती है।

दवा आपूर्ति हो इसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है। सरकार ने सभी जिला अस्पताल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोल रखा है, लेकिन दवाओं की कमी के चलते जन औषधि केंद्र पर मरीजों को दवाएं नही मिल पा रहीं हैं। जिससे मरीजों को बाहर महंगे दामों में दवाएं खरीदनी पड़ रही हैं।

कुछ दिन औषधि केंद्र पर मरीजों को सस्ती दवा मिली। मगर धीरे-धीरे यहां दवाएं खत्म हो गईं। आलम ये है 300 दवाओं में करीब 100 दवाएं ही इस केंद्र पर उपलब्ध है। इसकी वजह से मरीजों को बाहर से दवा लेनी पड़ती है।प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर 300 से ज्यादा दवाएं होनी चाहिए।

मगर इस समय यहां 100 से कम दवाएं हैं। इसके चलते रोजाना जिला अस्पताल में आने वाले सैकड़ों मरीजों को अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर पर मंहगे दाम पर दवाएं लेनी पड़ रहीं हैं। जन औषधि केंद्र के संचालक विजेंद्र सिंह ने बताया कि दवा कम होने से दिक्कत हो रही है।

महात्मा ज्योतिबा फुले जिला चिकित्सालय में 2018 में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला गया था। खोलने का उद्देश्य था, मरीजों को कम दाम पर दवाएं उपलब्ध कराना। इस औषधि केंद्र को चलाने की जिम्मेदारी गुंजन एंटरप्राइजेज को दी गई थी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button