
Bihar:बुधवार की सुबह बिहार के खगड़िया जिले में न केवल चौंकाने वाली घटना के साथ हुई, बल्कि बुरी तरह हिला देने वाली सूचना के साथ भी। पति-पत्नी के साथ तीन बेटियां मरी मिलीं। पति की लाश पेड़ से लटकी थी। उसे देखने के बाद जब लोग परिवार के बाकी सदस्यों को सूचना देने के लिए भागे तो सामने आया कि तीन बेटियों भी मरी हुई हैं और उनकी मां भी।
लैंड जिहाद के नाम पर लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़काने!
घटना मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकनिया का है। अहले सुबह तीन बेटियों के साथ पति-पत्नी की भी लाश इस तरह मिली जिसे देखकर हर कोई हैरान है। दोनों बेटे पहले गायब थे। पुलिस के आने पर सामने आए तो बयान दिया कि उनके पिता ने ही उनकी तीनों बहनों और मां की हत्या की है।