उत्तराखंडब्रेकिंग न्यूज़
देहरादून में हैरान कर देने वाला मामला आया सामने,फर्जी आयुर्वेदिक प्रैक्टिस करते हुए पाए गए डॉक्टर
उत्तराखंड:उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां देहरादून पुलिस की एसआईटी टीम ने फर्जी बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसिन एंड सर्जरी डिग्री रैकेट का खुलासा किया है. जहां 500 से ज्यादा अधिक लोग आयुर्वेद डॉक्टर बनकर उत्तराखंड,हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य क्लीनिक चला रहे थे. फिलहाल, एसआईटी मामले की जांच. पड़ताल में जुट गई है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसआईटी के सूत्रों का कहना है कि 147 अपराधी उत्तराखंड में प्रैक्टिस करते हुए पाए गए हैं, जिनमें से 22 को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि, सूत्रों से जानकारी मिली है कि पहचाने गए 147 बीएएमएस डॉक्टरों में से ज्यादातर देहरादून हरिद्वार और ऊधम सिंह नगर सहित उत्तराखंड के मैदानी जिलों में काम कर रहे थे.