एजबेस्टन में बड़ी हार के बाद भारत को झटका, डब्ल्यूटीसी में दो प्वाइंट कटने के बाद पाकिस्तान से नीचे हुई टीम

नईदिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट में धीमी ओवरगति के लिए भारतीय टीम के आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप(डब्ल्यूटीसी) के दो अंक काट लिये गए जिससे वो अंकतालिका में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से नीचे आ गई. भारत तालिका में अब चौथे स्थान पर है. ऑस्ट्रेलिया (84 अंक और 77.78 प्रतिशत अंक), दक्षिण अफ्रीका (60 अंक और 71 . 43 प्रतिशत अंक) और पाकिस्तान (44 अंक और 52 . 38 प्रतिशत अंक) उससे आगे है. तालिका प्रतिशत अंक के आधार पर तैयार की जाती है लिहाजा वास्तविक अंकों में दूसरे स्थान पर होने के बावजूद भारत चौथे स्थान पर खिसक गया . दो अंक कटने के बाद भारत के 75 अंक हैं लेकिन प्रतिशत अंक 52.08 ही हैं . प्रतिशत अंक की गणना कुल अंकों से वास्तविक अंकों का भाग देने और फिर सौ से गुणा करके की जाती है .
नौ शिक्षिकाओं के टीईटी प्रमाण पत्र मिले फर्जी, छह साल तक फाइल दबाए रखे बीएसए के बाबू !
आईसीसी मैच रैफरी डेविड बून ने यह जुर्माना लगाया जब भारतीय टीम निर्धारित समय में दो ओवर पीछे रह गई थी . भारत पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया . आईसीसी ने एक बयान में कहा , खिलाडिय़ों और सहयोगी स्टाफ के लिये आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.22 के अनुसार हर एक ओवर कम रहने पर खिलाडिय़ों पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है . इसके साथ ही आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप((डब्ल्यूटीसी) खेलने की शर्तो की धारा 16 . 11 . 2 के अनुसार ऐसे हर ओवर पर एक अंक काटा जाता है लिहाजा भारत के दो अंक काटे गए. भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सजा स्वीकार कर ली लिहाजा औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी .