खेल

अक्षर पर चुप, नो-बॉल का रोना, शोएब अख्‍तर का दोहरापन आया सामने

मेलबर्न में भारत की टीम ने जीत दर्ज की लेकिन पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्‍तर  इससे खुश नहीं हैं. अख्‍तर ने मैच में कथित तौर पर खराब अंपायरिंग का मुद्दा उठाया. अख्‍तर का मानना है कि आखिरी ओवर में विराट ने जिस गेंद पर फाइन लेग की दिशा में छक्‍का मारा था वो नोबॉल नहीं थी. ऑनफील्‍ड अंपायर ने इसे नोबॉल नहीं दिया था लेकिन छक्‍का लगाने के तुरंत बाद विराट अंपायर के पास गए थे और इसे नोबॉल दिए जाने की मांग करने लगे. थोड़ी देर सोच विचार के बाद लेग अंपायर ने इसे नोबॉल करार दिया. हालांकि पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम ने इसका विरोध भी किया लेकिन उनकी एक नहीं चली. इस एक नोबॉल ने मैच का रुख पलट दिया. भारत ने चार विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. शोएब अख्‍तर ने मैच के बाद विराट कोहली के छक्‍के पर नोबॉल पर खुलकर अपनी राय रखी. हालांकि वो अक्षर पटेल को आउट दिए जाने पर कुछ भी नहीं बोले.

शोएब अख्‍तर ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर लिखा, 

पाकिस्‍तान के सीनियर जर्नलिस्‍ट साज सादिक ने भी इस प्रकरण पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उनकी सोच शोएब अख्‍तर के विचारों से मेल नहीं खाती. सादिक ने ट्विटर पर लिखा, पाकिस्‍तान अंपायर के निर्णय से खुश नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह सही निर्णय था मैच के दौरान अक्षर पटेल भी खराब अंपायरिंग का शिकार हुए थे. मोहम्‍मद रिजवान के रिएक्‍शन से साफ पता चल रहा था कि रन आउट के लिए जब उन्‍होंने गिल्लियां बिखेरी गेंद उनके हाथ में नहीं थी लेकिन फिर भी तीसरे अंपायर ने उन्‍हें आउट करार दिया. पेश मामले में शोएब अख्‍तर ने कुछ भी नहीं कहा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button