प्रमुख ख़बरें

शिवानी गुप्ता बनी नायब तहसीलदार – दोसर वैश्य समाज ने हर्ष व्यक्त करते हुये दी बधाई तथा घर जाकर किया सम्मान 

विचार सूचक 
 संवाददाता विपिन द्विवेदी,फतेहपुर: भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के जिलाध्यक्ष नारायण गुप्ता की अगुवाई में दोसर वैश्य समाज के लोगों ने शिवानी गुप्ता के आवास सिविल लाइन में जाकर उनके माता पिता को बधाई देते हुये बेटी शिवानी के नायब तहसीलदार बनने पर शुभकामनायें दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये आशा व्यक्त किया कि अपने पद के दायित्व का अच्छे ढंग से निर्वहन करते हुये समाज की सेवा करती रहंेंगी।
महासमिति के पदाधिकारियों ने बेटी शिवानी को अंगवस्त्रम व प्रतीक चिन्ह देते हुये तथा सम्मान पत्र प्रदान करते हुये माता पिता का भी सम्मान किया। राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने कहा कि बेटी शिवानी ने नायब तहसीलदार के पद पर मनोनीत होकर समाज का गौरव बढाया है। साथ ही उनकी माता नीलम गुप्ता व पिता श्री सुरेश चंद्र गुप्ता भी बधाई के पात्र है कि उन्होंने अपनी बेटी को बडे ही परिश्रम व लगन के साथ इस मुकाम पर पहुंचाया। इस मौके पर संजय गुप्ता, अभिलाष गुप्ता आचार्य, साजन गुप्ता, आनंद गुप्ता, सुशील गुप्त फौजी मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button