राजीव शर्मा के प्रयासों से शिवालिक नगर बना स्वर्ग
स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक
शिवालिकनगर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजीव शर्मा जी के सहयोग से लगातार कॉलोनी में साफ सफाई की व्यवस्था का कार्य चल रहा है एवं क्षेत्र में सैनिटाइजर का कार्य भी लगातार जारी है भाजपा मंडल महामंत्री कैलाश भंडारी ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना केस की पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से ही चेयरमैन राजीव शर्मा जी के सहयोग से कंटेनमेंट जोन में सैनिटाइजर करवाया जा रहा है आज भी टिहरी विस्थापित कॉलोनी सुभाष नगर शिवालिक नगर कृपाल नगर आदि क्षेत्र में कोरोना केस मिलने पर सैनिटाइजर का कार्य करवाया गया। इसके अलावा पूरे नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका कर्मचारी द्वारा नाले व नालियों की सफाई का कार्य व कूड़ा उठाने का कार्य लगातार जारी हैसभी क्षेत्रवासियों ने चेयरमैन राजीव शर्मा जी के कार्यों की सराहना करते हुए उनका हार्दिक आभार एवं धन्यवाद प्रकट किया। इस दौरान अंशुल शर्मा जी का विशेष सहयोग रहा।