राज्य
–केरूगंज से पक्का पुल तक एक घंटे तक फंसे रहे शिवभक्त, यातायात पुलिस नदारद , उमस भरी गर्मी से सुबह जाम से जूझते रहे कांवड़िए, पुलिस रही नदारद !

फैयाज़ साग़री -: शाहजहांपुर -: सावन माह में शिवभक्ति के उत्साह के बीच बुधवार सुबह कांवड़ियों को भारी जाम का सामना करना पड़ा। केरूगंज से लेकर पक्का पुल तक सड़क पर एक घंटे तक वाहन रेंगते नजर आए। फर्रुखाबाद की ओर से जल लेकर गोला गोकर्णनाथ जा रहे शिवभक्त इस जाम में फंस गए। आश्चर्य की बात यह रही कि मौके पर एक भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात नहीं दिखा। जबकि सावन में तिराहों और चौराहों पर 24 घंटे पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश हैं।
जाम के कारण न केवल कांवड़ यात्री परेशान हुए, बल्कि आमजन भी बेहाल रहा। कई मरीजों को ले जा रहे वाहन भी फंसे रहे। एवं सुबह सुबह कई स्कूली वाहन भी फंसे रहे। स्थिति बिगड़ती देख कांवड़ियों और स्थानीय लोगों ने खुद मोर्चा संभाला और वाहनों को एक-एक कर निकलवाया। लोगों में पुलिस-प्रशासन की गैरमौजूदगी को लेकर खासा आक्रोश रहा। शिवभक्तों ने प्रशासन से मांग की है कि प्रमुख मार्गों पर पुलिसकर्मियों की नियमित तैनाती की जाए, ताकि आगे ऐसे हालात दोबारा न बनें।