main slideदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराष्ट्रीय

Shipbuilders and Engineers Limited : आत्मनिर्भर होती नौसेना का प्रतीक 17ए फ्रिगेट दूनागिरी…

नई दिल्ली। Shipbuilders and Engineers Limited : आत्मनिर्भर होती नौसेना का प्रतीक 17ए फ्रिगेट दूनागिरी… रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कोलकाता में गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड में प्रोजेक्ट 17ए फ्रिगेट ‘दूनागिरी’ के शुभारंभ समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत अपने सभी पड़ोसी देशों से मैत्री का संबंध चाहता है जिसके लिए भारत ने हमेशा प्रयास किए हैं। श्रीलंका जिन कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है उससे सब वाकिफ हैं।

Shipbuilders and Engineers Limited : रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया लान्च

कोविड और यूक्रेनियन संघर्ष के चलते भारत भी प्रभावित रहा है उसके बाद भी हम श्रीलंका की यथासंभव मदद कर रहे हैं। बता दें कि दूनागिरी, का नाम उत्तराखंड में एक पर्वत श्रृंखला के नाम पर रखा गया है। ‘दूनागिरी’ पी17ए फ्रिगेट्स का चैथा जहाज है। ये बेहतर स्टील्थ फीचर्स, उन्नत हथियार, सेंसर और प्लेटफार्म मैनेजमेंट सिस्टम के साथ पी17 फ्रिगेट्स (शिवालिक क्लास) के फालो-आन हैं।

Subhaspa Draupadi Murmu : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश को झटका, जाने क्या है खबर…

‘दूनागिरी’ पूर्ववर्ती ‘दूनागिरी’, लिएंडर क्लास एएसडब्ल्यू फ्रिगेट का पुनर्जन्म है, जो 05 मई 1977 से 20 अक्टूबर 2010 तक अपनी 33 वर्षों की सेवा में कई चुनौतीपूर्ण संचालन और बहुराष्ट्रीय अभ्यासों में शामिल रहा था।

Shipbuilders and Engineers Limited : रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया लान्च

पी17ए प्रोजेक्ट के पहले दो जहाजों को 2019 और 2020 में एमडीएल और जीआरएसई में लान्च किया गया था। तीसरा जहाज (उदयगिरी) इस साल की शुरुआत में 17 मई 22 को एमडीएल में लान्च किया गया था। इतने कम समय में चैथे जहाज का लांच आत्मनिर्भर होती नौसेना की बढ़ती ताकत का प्रमाण है।

Shipbuilders and Engineers Limited : आत्मनिर्भर होती नौसेना का प्रतीक 17ए फ्रिगेट दूनागिरी… The symbol of a self-reliant Navy 17A Frigate Doonagiri…

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button