main slidepunjab

शिंदा बाबा का खून से लथपथ शव मिला,हत्या की आशंका

Punjab:गांव नत्थोवाल में बस्सीयां रोड पर स्थित मोटरसाइकिल वर्कशॉप के मालिक बलविंदर सिंह उर्फ शिंदा बाबा का खून से लथपथ शव मंगलवार रात करीब 12 बजे धूरकोट ड्रेन के समीप मिला है। शव के पास ही उनकी मोटरसाइकिल गिरी हुई थी। प्रथम दृष्टि में पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है।परिवार का कहना है कि शिंदा बाबा के माथे पर गोली मारकर कत्ल किया गया है। गांव धूरकोट वासी बलविंदर सिंह के माथे पर गोली लगने जैसा निशान मिला है जो गर्दन के पीछे से आर पार हो गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button