राज्य

शिमला . ( Shimla)में मॉल रोड पर रेस्त्रां में भीषण धमाका

शिमला. ( Shimla) हिमाचल प्रदेश में मॉल रोड स्थित मिडल बाजार में शिवालय मंदिर के पास एक रेस्टोरेंट में बड़ा धमाका हुआ. इस धमाके में रेस्टोरेंट में कर्मचारी समेत आसपास गुजर रहे राहगीर भी चपेट में आ गए. जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 11 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिनमें से एक शख्स की मौत हो गई. सभी घायलों को पुलिस वाहन और एंबुलेंस से आईजीएमसी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया, ‘इस धमाके की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि स्कैंडल प्वाइंट से रानी झांसी पार्क तक इसके झटके महसूस किए गए. लोअर बाजार और रिपन तक भी इसके बड़े झटके महसूस किए गए. इस धमाके में मिडिल बाजार की 5 से 7 दुकानें ध्वस्त हो गई और कई लोग जख्मी हुए. धमाके के बाद आसपास के कारोबारी किसी तरह जान बचाकर भागे. माल रोड में घूम रहे सैलानी भी धमाके से सहम गए.

धमाके के बाद रेस्टोरेंट के सामान और वहां रखे गैस सिलेंडक बाहर निकाले गए, लेकिन मालूम चला कि धमाके में सिलिंडर को कुछ भी नहीं हुआ था. उसमें कोई विस्फोट नहीं हुआ था. दमकल टीम ने बताया कि एक भी सिलिंडर नहीं फटा था. ऐसे में मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. जांच के बाद ही धमाके की हकीकत सामने आएगी. आसपास के इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है.

मुआवजा की मांग
इस घटना को लेकर शिमला शहरी के विधायक हरीश जनारथा ने कहा, ‘धमाके में काफी नुकसान हुआ. इसका आकलन किया जा रहा है.’ वहीं मौके पर मौजूद भाजपा के मीडिया प्रभारी ने मांग करते हुए कहा, ‘इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए. सरकार को एक कमेटी का गठन करना चाहिए. धमाका इतना जोरदार था कि इससे भारी नुकसान हुआ है. जो दुकानें ध्वस्त हुई है, उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए.’

धमाके का कोई साक्ष्य नहीं
वहीं चीफ फायर ऑफिसर महेश कुमार और मंडलीय अग्निशमन अधिकारी संजीव ने बताया कि मौके पर धमाके के साक्ष्य नहीं मिले हैं. उन्होंने बताया कि रहस्मई तरीके से धमाका हुआ है. पुलिस के जांच के बाद ही इसका पता चल पाएगा.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button