उत्तर प्रदेशबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़

सेक्टरों और सोसाइटी में बनाए आवारा कुत्तों के लिए शेल्टर होम

नोएडा। शहर (stray dogs) में पिछले कई महीनों से आवारा कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़े हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में है। पालतू कुत्तों (stray dogs) के रजिस्ट्रेशन होगा।

इनका वैक्सीनेशन किया जाएगा। अब तक 1700 पालतु कुत्तों का रजिस्ट्रेशन हो चुका 2017 से अब तक 39 हजार 500 कुत्तों की नसबंदी की जा चुकी है।

पैट मालिक अपने जानवर को खुले स्थान, पार्क या सार्वजनिक स्थान पर शौच कराता है। शिकायत होने पर प्राधिकरण जानवर के मालिक पर एक्शन लेगा। शिकायत सही पाए जाने पर 100 रुपए, दूसरी बार में 200 और तीसरी बार में 500 रुपए का जुर्माना लगाकर नोटिस भेजा जाएगा।

प्राधिकरण सीईओ रितु माहेश्वरी ने सभी सेक्टरों और सोसाइटी में एक स्थान चिन्हित करने को कहा है। उन्होंने कहा, “कुत्तों के लिए शेल्टर बनाया जाएगा। इसके लिए जगह देखा जा रहा है।

इसके लिए नोएडा प्राधिकरण आरडब्ल्यूए और अपार्टमेंट ऑनर एसोसिएशन (एओए) के साथ मिलकर जगह चिह्नित करेगा। प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने जन स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button