राज्य

शौर्य जागरण यात्रा का मैनपुरी के घिरोर कस्बे में जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

मैनपुरी ( ब्यूरो रिपोर्ट):सोमवार को कस्बा घिरोर में शौर्य जागरण यात्रा का आगमन हुआ जिसका विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से स्वागत किया।आपको बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा पूरे प्रदेश में शौर्य जागरण यात्रा निकाली जा रही है जिसका सोमवार को घिरोर कस्बे में आगमन हुआ नए बस स्टैंड के पास से विश्व हिंदू परिषद के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने चेयरमैन यतेंद्र कुमार जैन और अनुजेश प्रताप सिंह संजू शाक्य आढ़तिया मंडल अध्यक्ष दीपक जैन ने यात्रा का स्वागत किया और पूरे कस्बे में भ्रमण कराते हुए शौर्य यात्रा को मैनपुरी को रवाना किया ।

दीवार तोड़ने से मना करने पर रसूखदारों ने महिला को गाली गलौज करते हुए की मारपीट

कस्बे में प्रवेश के बाद पूरे कस्बे में दो दर्जन से अधिक स्थानों पर यात्रा का आरती उतारकर एवं फूल बरसाकर स्वागत किया गया । चंद्रप्रताप सिंह चौहान ने अपने आवास पर , जैन इलेक्ट्रिकल्स पर नगर संघचालक अनूप जैन के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ताओं ने , थाना गली पर रिशू अग्रवाल के नेतृत्व में पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के सदस्यों ने, अंबिका टेंट हाउस पर दिनेश अग्रवाल ने , जसराना तिराहे पर पंडित जयदेव दीक्षित और अंकुश गुप्ता ने , डाकखाने गली के बाहर संजू शाक्य आढ़तिया, ओमपाल शाक्य, संजू शाक्य श्यामसुंदर शाक्य,ने करहल तिराहे पर चंद्रपाल तोमर ने , गोल चक्कर पर पूर्व चेयरमैन दिनेश जाटव भूपेंद्र चौहान ,पवन गुप्ता,रवी चौहान,ने आरती उतार कर फूलों की बर्षा की शौर्य जागरण यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया कई स्थानों पर मिष्ठान और जल भी वितरण किया गया।
इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के ब्रज प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी , जिला महामंत्री सिद्धनाथ पांडेय , जिला संपर्क प्रमुख श्याम सुंदर शाक्य , सह जिलाकार्यवाह सचिंद्र सिंह , अनूप जैन , सत्यवीर शर्मा , अभिषेक जैन , पिंकू तोमर , नगर अध्यक्ष अजय चौहान , बजरंग दल नगर संयोजक मनीष तिवारी , नगर उपाध्यक्ष विशाल दिक्षित , नगर मंत्री शिवा जैन सहित पांच सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button