उत्तराखंड

मीडिया प्रभारी बनाये गये शौकीन अली

स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

भारयीय सेवक पार्टी की ऐक विशेष बैठक में शौकीन अली तहशील संवाददाता भगवान पुर वी ऐस इंडिया न्यूज दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक तो मीडिया प्रभारी नियुक्त किये जाने से पार्टी में ऐक विशेष रौनक देखने को मिली व सभी कार्यकर्ताओं ने बधाईयॉ दी तथा हर्ष जाहिर किया आज पार्टी कार्यालय में शौकीन अली पुत्र श्री मो हनीफ (ग्राम बुधवाशहीद , तहसील- भगवानपुर जिला हरिद्वार मीडिया प्रभारी ने कहा कि पार्टी के लिए सदैव तत्परता पूर्वक काम करूंगा संगठन को आगे बढ़ाने मे सहयोग करेंगे एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए भारतीय सेवक पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुॅचाऊंगा इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष श्री अजय सिंह भारत जी, उपाध्यक्ष संदीप मालो जी,महासचिव सगीर अहमद जी, सचिव मुनेश पाल जी, सचिव अंकित सिंह राठौर जी, मुसर्रफ अली जी, अर्जुन कुमार बर्मन जी, प्रवेश कुमार जी, कुछ अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button