main slide

राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा का जवाब इसका औचित्य नहीं

नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के नेता और बॉलीवुड के शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा ने संसद में चल रहे हंगामे पर कहा कि पहली बार ऐसा देखने में आ रहा है कि रूलिंग पार्टी सदन में व्यवधान पैदा कर रही है. सत्ताधारी पार्टी ऐसी बातों पर व्यवधान पैदा कर रही है, जो सदन के अंदर कही ही नहीं गई है. राहुल गांधी के माफी मांगने के सवाल पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि इसका औचित्य नहीं है कि वह माफी मांगे, क्योंकि प्रधानमंत्री ने भी पहले देश के बाहर ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है.

नासिक से मुंबई तक प्रदर्शन मार्च करते आ रहे किसान

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी ने कहीं कोई बात कही है तो उसको मुद्दा बनाया जा रहा है. सदन में यह लोग उन्हें देशद्रोही कह रहे हैं. अगर वह देशद्रोही है तो आपकी सरकार है. उनको क्यों नहीं गिरफ्तार कर रहे हैं? उनको क्यों नहीं पकड़ रहे हैं? सारी एजेंसी आपके पास है. उसका बकायदा दुरुपयोग हो रहा है. क्यों नहीं करवाई कर रहे हैं?शॉटगन ने कहा कि सत्ताधारी लोगों से राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे? मुझे नहीं लगता है कि सदन चल पाएगा. संसद न चल पाए, इसके लिए ही सत्ताधारी पक्ष के दोस्त ऐसे मुद्दे उठा रहे हैं. जल्द 9 राज्यों में चुनाव होने हैं. वहां असली अग्निपरीक्षा होगी. संसद से अगर कई सारी बातें निकलेंगी तो दूर तलक जाएंगी. मुझे लगता है कि इस बार संसद के चलने का तो रास्ता नहीं दिख रहा है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button