बिखर गया जोमैटो का शेयर, रिकॉर्ड हाई से 72प्रतिशत गिरा स्टॉक

नई दिल्ली। जोमैटो के शेयरों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। आज सोमवार को जोमैटो के शेयर ने टूटने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। एनएसई पर यह शेयर 11.09त्न गिरकर 47.70 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर दिनभर के कारोबार के दौरान 14प्रतिशत तक टूट गया था और अपने ऑल टाइम लो 46 रुपये तक पहुंच गया था।
जुलाई 2021 को हुआ था लिस्ट-
बता र्दें ंजोमैटो पिछले साल 23 जुलाई 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। कंपनी का आईपीओ प्राइस 76 रुपये था। यह शेयर बीएसई पर 51 फीसद प्रीमियम के साथ 115 रुपये पर लिस्ट हुआ था। बीएसई पर शेयर की कीमत 169 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई थी। यानी मौजूदा प्राइस के हिसाब से यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 72 पर्सेंट से ज्यादा टूट गया है।
जीत के बाद बोले नीरज चोपड़ा- हर दिन एक जैसा नहीं होता, गोल्ड की भूख बनी रहेगी
उस समय कंपनी का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया था और अब इसका मार्केट कैप घटकर 37,439.23 करोड़ रुपये रह गया है। यानी निवेशकों को करीब 96,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।