19 प्रतिशत तक चढ़ गए इस कंपनी के शेयर, एक ही दिन में ? 431 से बढ़कर 511 रुपये हो गया भाव

नई दिल्ली। इंडस्ट्रियल पेंट्स सेगमेंट की प्रमुख कंपनी कंसाई नेरोलैक लिमिटेड को जून तिमाही में जबरदस्त कमाई हुई है। कंपनी के मुताबिक, नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36.5प्रतिशत (साल-दर-साल) बढ़ा और ?152 करोड़ हो गया। वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू साल दर साल में 46.2प्रतिशत बढ़कर ?2,051 करोड़ हो गया। एनालिस्ट की उम्मीदों से कहीं बेहतर तिमाही नतीजें रहे। यही वजह है कि आज मंगलवार को कंपनी के शेयर उड़ान भर रहे हैं और लगभग 19त्न तक चढ़ गए।
431.55 रुपये से 511.65 रुपये हुआ भाव
कंपनी के शेयर सोमवार को 431.55 रुपये पर बंद हुए थे। आज यह इंट्रा डे में एनएसई पर 18.56प्रतिशत की तेजी के साथ 511.65 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। कंसाई का सकल मार्जिन साल-दर-साल 442 आधार अंक (बीपीएस) घटकर 29.9प्रतिशत हो गया, लेकिन क्रमिक रूप से 195 बीपीएस तक सुधार हुआ। एबिटा मार्जिन साल-दर-साल 121 बीपीएस गिरकर 13.1त्न हो गया और तिमाही-दर-तिमाही बढ़ गया।
घोषाल सेमीफाइनल में, जोशना क्वार्टरफाइनल में हारी
कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुज जैन ने कहा, इस तिमाही में डेकोरेटिव और इंडस्ट्रियल पेंट्स दोनों की अच्छी मांग देखी गई। चिप की कमी को धीरे-धीरे कम करने के कारण ऑटोमोटिव में बढ़ती मांग के कारण औद्योगिक में मांग में सुधार हुआ है। इसके कंपनी ने डेकोरेशन और औद्योगिक दोनों प्रोडक्ट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है।