हल्द्वानी में 17 दिसंबर से शुरू होगा शरदोत्सव

मानव विकास सेवा संस्थान की ओर से आगामी 17 दिसंबर से 22वां शरदोत्सव आयोजित किया जाएगा। मंगलवार को संस्था ने गायक जगदीश उपाध्याय की अध्यक्षता में पांच दिवसीय मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की। पदाधिकारियों ने बताया कि डॉ.भीमराव आंबेडकर पार्क दमुवाढूंगा में आयोजित होने वाले मेले का उद्देश्य सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप देना, फिल्म संस्कृति एवं पर्यटन को बढ़ावा देते हुए स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल भी समिति का सहयोग कर रहे हैं।
कांग्रेस सरकार कुशासन के खिलाफ बीजेपी की जन आक्रोश यात्रा
संस्था सचिव रिया टम्टा ने बताया कि मेले में मां बंगलामुखी पर स्मारिका का प्रकाशन किया जाएगा। इसके लिए साहित्यकार रमाकांत पंत, कुंदन सोनी, गिरीश चंदोला आदि को जिम्मेदारी दी गई है। विभिन्न प्रांतों से लगभग 1000 कलाकार 5 दिन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक नीरज शारदा, डॉ. जेएस खुराना, जीएस रावत, शिव गणेश हैं। बैठक में दीपक कुमार, राजू शर्मा, प्रदीप सिंह, अंजना सिंह, विजया, रवि प्रकाश, सुनीता, सौरभ, अजय कुमार, चंदन भाकुनी, जगदीश उपाध्याय, विक्की योगी आदि मौजूद रहे।