शंकराचार्य का कई किमी दूर से भी होंगे दर्शन(शंकराचार्य )
ओंकारेश्वर:मध्य प्रदेश के लिए आज 21 सितंबर का दिन बहुत बड़ा है. इस दिन प्रदेश को आध्यात्म में एक बड़ी सौगात मिली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा में देशभर के हजारों संतों के बीच आदि शंकराचार्य (शंकराचार्य ) की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया. इस प्रतिमा की लागत करीब 200 करोड़ रुपये है. इसे बनाने का काम करीब एक साल से चल रहा था. इस प्रतिमा को कई किमी दूर से भी देखा जा सकेगा
यह अनावरण ओंकारेश्वर के मांधाता पर्वत पर हुआ. आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के साथ-साथ सीएम शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा के ओंकारेश्वर में अद्वैत लोक का शिलान्यास भी किया. उनके साथ स्वामी अवधेशानंद गिरि भी मौजूद थे. जैसे ही सीएम शिवराज सिंह चौहान संतों के साथ यहां पहुचं तो उनका केरल के पारंपरिक नृत्य के साथ जोरदार स्वागत किया गया.
कार्यक्रम को निर्विघ्न संपन्न करने के लिए विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चार भी किया. कार्यक्रम स्थल पर करीब 5 हजार संत, महंत व प्रतिनिधि मौजूद थे. स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज के साथ स्वामी परमात्मानंद, स्वामी स्वरूपानंद और स्वामी तीर्थानंद मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान खंडवा में बारिश भी शुरू हो गई. इस बारिश के बीच भी मंत्रोच्चार हुआ.
इस मौके पर संतों ने कहा कि इस नई शुरुआत से सनातन को एक नई दिशा मिलेगी. हम सभी आदि शंकराचार्य के संदेश को जन-जन तक ले जाने का काम करेंगे. अद्वैत लोक बन जाने से आदि शंकराचार्य के ज्ञान को जन जन तक पहुंचने में मदद मिलेगी. दूसरी ओर, आदिगुरु शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण पर युवाओं ने भी खुशी जताई.
युवाओं ने कहा कि प्रतिमा का अनावरण युवाओं को सनातन से जोड़ने का सरकार का अच्छा प्रयास है. आदिगुरु शंकराचार्य युवाओं के रोल मॉडल होने चाहिए. इस अनावरण से मांधाता सहित आसपास के अंचल का तेजी से विकास होगा. युवा अद्वैत लोक के जरिए सनातन को समझ पाएंगे. हजारों युवा इस कार्यक्रम में मौजूद थे.
इस मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, आध्यात्मिक ऊर्जा से अनुप्राणित आचार्य शंकर के श्रीचरणों में ही शुभता और शुभत्व है. संपूर्ण जगत के कल्याण का सूर्य अद्वैत के मंगलकारी विचारों में ही निहित है. संपूर्ण विश्व को “एकात्मता” का संदेश दे रहा मध्यप्रदेश. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अनावरण की कई तस्वीरें भी शेयर कीं.