उत्तर प्रदेश

शामली के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बनत का किया गया निरीक्षण

शामली (शोभित वालिया):डॉ0 देवेन्द्र शर्मा, मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर), उ0प्र0, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आज जनपद शामली में अपने भ्रमण कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम विकास क्षेत्र शामली के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बनत का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में वार्षिक परीक्षाएं चल रही थी तथा सभी बालिकाएं कक्षा कक्ष में परीक्षाएं के उत्तर लिख रही थी। निरीक्षण में मा० अध्यक्ष जी द्वारा सभी कक्षा कक्ष का अवलोकन करते हुए बालिकाओं से कोई समस्या तो नहीं है की जानकारी प्राप्त की गई जिसमें बालिकाओं द्वारा कोई समस्या नहीं होने की बात कही।निरीक्षण के समय विद्यालय में नामांकित 100 बालिकाओं के सापेक्ष 94 में बालिकाएं उपस्थित मिली। कक्षा-6 में 47 कक्षा-7 में 33 एवं कक्षा-8 में 14 बालिकाएं उपस्थित मिली।
निरीक्षण के समय मा० अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में टाइलीकरण और जहा भी पर कुछ समस्या दिखाई दी उसको दुरुस्त करने के निर्देश दिये। मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त कार्य हेतु एस्टीमेट बन गया है जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण करते हुए मा० अध्यक्ष द्वारा विद्यालय में किचन,कंप्यूटर लैब,परिसर में खेलने का मैदान, किचन गार्डन, शौचालय,साफ सफाई आदि सभी व्यवस्था को लेकर दिशा- निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने विद्यालय की बाउंड्री की दीवारों पर बच्चों के लिए वॉल पेंटिंग करने के भी निर्देश दिये।निरीक्षण के समय सफाई व्यवस्था बेहतर मिली। निरीक्षण के समय मा० अध्यक्ष जी द्वारा विद्यालय में सुविधा को लेकर आवश्यक निर्माण कार्य कराने को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के अगले क्रम में मा० अध्यक्ष जी द्वारा विकासखंड शामली के रामगढ़ में लर्निंग लैब आंगनबाड़ी केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उनके द्वारा आंगनवाड़ी में पढ़ रहे बच्चों से कविताएं और 1 से 10 तक गिनती सुनी और A से Z तक अंग्रेजी वर्णमाला की जानकारी ली गई। जिसको बच्चों द्वारा पढ़कर सुनाया गया। जिसके पश्चात उन्होंने बच्चों का हौसला वर्धन किया।
आंगनबाड़ी केन्द्र पर पंजीकृत 25 बच्चों में से 22 बच्चें मौजूद मिलें। इस अवसर पर  मा० अध्यक्ष जी द्वारा दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई और 01 छोटे बच्चें का अन्नप्राशन कराया गया। इस दौरान उनके द्वारा केंद्र पर सीएसआर के माध्यम से बच्चों के लिए खरीदे गए समान को भी देखा गया और बेहतर व्यवस्था को लेकर विभाग की प्रशंसा की। इसके साथ ही मा० अध्यक्ष जी द्वारा वहीं पर प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल पंजीकृत 73 बच्चों के सापेक्ष 68 बच्चें उपस्थित मिले। निरीक्षण के समय मा० अध्यक्ष जी द्वारा कक्षा कक्ष में जाकर  सर्वप्रथम कक्षा 1 व 2 में जाकर बोर्ड पर लिखे शब्दों को बच्चों से पढ़वाकर कर देखा गया जिसको बच्चों ने फटाफट पढ़ कर सुनाया। वहीं कक्षा 3 में बच्चों से गणित के सवाल पूछे तो कक्षा 5 में सोलर सिस्टम पर बच्चों से जानकारी ली।सभी बच्चों द्वारा प्रश्नों का संतोषजनक जवाब दिया गया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि यह स्कूल निपुण स्कूल है। इस स्कूल में सभी 19 पैरामीटर भी कायाकल्प में संतृप्त है। इसके उपरांत विद्यालय में बने खाने की गुणवत्ता चेक की गई विद्यालय में आज मीनू के अनुसार तहरी एवं दूध का वितरण होते हुए मिला।विद्यालय में विकसित किए गए किचन गार्डन का भी अवलोकन किया गया। मा० अध्यक्ष जी द्वारा संपूर्ण विद्यालय के बच्चे निपुण पाये जाने को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ की काफी प्रशंसा की गई। निरीक्षण के समय अंशुल चौहान जिला प्रोबेशन प्रोबेशन अधिकारी, बाबर खान जिला कार्यक्रम अधिकारी, कुमारी कोमल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कुमारी प्रिंसी खंड शिक्षा अधिकारी शामली, श्री जितेंद्र कुमार प्रभारी जिला समन्वयक (बालिका शिक्षा) एवं विद्यालय की वार्डन उपस्थिति रही।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button