Shamita Shetty और राकेश बापट स्टारर रोमांटिक ट्रैक ‘तेरे विच रब दिस्दा’ हुआ रिलीज !
टी-सीरीज अपने लेटेस्ट सिंगल तेरे विच रब दिस्दा के साथ एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बेहद खूबसूरत ट्रैक लेकर सामने आया है. इस गाने को मीत ब्रदर्स ने कंपोज किया हैं, वहीं सिंगर्स सचेत-परंपरा ने इसको अपनी आवाज के जादू से सजाया हैं, जो वीडियो में भी दिख रहें हैं. इस गाने के लीरिक्स मनोज मुंतशिर के हैं. इस म्यूजिक वीडियों में सिंगर्स के साथ शमिता शेट्टी और राकेश बापट की जोड़ी दिखाई दी हैं. इस गाने की शूटिंग हरिद्वार के रंग बिरंगे लोकेशन्स पर हुई है जिसे आशीष पांडा ने डायरेक्टर किया हैं. ह्यतेरे विच रब दिस्दा दर्शकों को एक प्यारी सी प्रेम कहानी और उसके सरेआम इजहार की कहानी बयां करता है. गाने में शमिता शेट्टी और राकेश बापट की इलेक्ट्रिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही हैं और वहीं इस गाने का मेन आकर्षण है.
निर्माता भूषण कुमार कहते हैं, इस ट्रैक के सभी टुकड़े अपने आप ही जगह पर आते चले गए. मीत ब्रदर्स और सचेत-परंपरा के बीच सहयोग और शमिता शेट्टी और राकेश बापट की ऑनस्क्रीन जोड़ी, एक डायनामाइट कॉम्बिनेशन है और दर्शक इस गाने को खूब एंजॉय करने वाले हैं.वहीं कंपोजर जोड़ी को मीत ब्रदर्स को लगता हैं,
लिरिसिस्ट मनोज मुंतशिर कहते हैं, तेरे विच रब दिस्दा एक ऐसा ट्रैक है जहां लीरिक्स म्यूजिक के साथ आसानी से मिक्स हो जाता है. इस ट्रैक में गाने के लीरिक्स आपका ध्यान मेलोडी की तरफ ले जाते है और मेलोडी आपको लीरिक्स की तरफ खींचते है, सो ये एकदम पर्फेक्ट फिट है. सचेत-परंपरा ने भी कहा, पिछले साल मीत ब्रदर्स के साथ हमारे ट्रैक के बाद हम उनके साथ फिर से सहयोग करने के लिए उत्सुक थे और भूषण कुमार के लिए धन्यवाद, हमें तेरे विच रब दिस्दा के साथ परफेक्ट गाना मिला.
वहीं एक्ट्रेस शमिता शेट्टी का कहना हैं, इस प्रोजेक्ट पर काम करना बेहद समृद्ध और सेटिस्फाइंग अनुभव रहा है. यह बेहद मजेदार वाइब के साथ एक खूबसूरत गाना है, हमने एक टीम के रूप में म्यूजिक के साथ-साथ पिक्चराइजेशन के जरिए से प्यार और रोमांस के सार को कैप्चर करने की कोशिश की है. जोशीले बीट्स, खूबसूरत लोकेशन्स से लेकर कर्लस तक, सब कुछ इस गाने की एंटरटेनिंग स्पिरिट को दर्शाता है और मैं दर्शकों द्वारा इसकी लाइवलीनेस का अनुभव करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.
राकेश बापट कहते हैं, सेट पर सेलिब्रेशन जैसा महसूस हुआ क्योंकि लोकेशन्स वाइब्रेंट थे और एनर्जी अच्छी थी. इस गाने की टीम में म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े नाम शामिल हैं और इसका हिस्सा बनना मेरे लिए खुशी की बात थी. भूषण कुमार की तेरे विच रब दिस्दा अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है, तो जाइए और इस खूबसूरत रोमांटिक ट्रैक का लुत्फ उठाइए.