main slideअपराध

भाभी के साथ देवर ने की शर्मनाक करतूत: पानी लेने के बहाने खुलवाया कमरे का दरवाजा, विरोध करने पर की पिटाई !

मैनपुरी –  मैनपुरी जिले में एक गांव निवासी महिला ने देवर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने बताया कि तीन दिन पूर्व घर में सो रही थी। तभी देवर ने कमरे के अंदर आकर दुष्कर्म की कोशिश की। विरोध करने के दौरान उसकी पिटाई की गई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

यहां का है मामला

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक महिला 18 अप्रैल की रात को कमरे में सो रही थी। तभी चार माह की बच्ची को शौच कराने के लिए दरवाजा खोला। तभी बाहर खड़े देवर ने महिला से ठंडा पानी मांगा। महिला जब पानी लेने कमरे में आई तो देवर अंदर आ गया और उसने महिला के साथ दुष्कर्म की कोशिश की। चीखते हुए महिला ने ससुर को आवाज लगाई लेकिन उनके द्वारा भी सुनवाई नहीं की गई

विरोध करने पर की पिटाई

विरोध करने के दौरान देवर ने महिला की पिटाई की। किसी तरह से पीड़िता ने आबरू बचाई और पुलिस को फोन किया। इस बीच आरोपी वहां से भाग निकला। एसआई सतीश यादव ने बताया कि आरोपी देवर के विरुद्ध छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की गई है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button