uncategrized

बसपा से शाहिस्ता परवीन का कट सकता है टिकट, नई प्रत्यशी की तलाश में मायावती

प्रयागराज:बहुजन समाज पार्टी नगर निगम प्रयागराज के चुनाव में माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को चुनाव नहीं लड़ाएगी। उमेश पाल हत्याकांड से पहले बसपा ने अलोपीबाग में आयोजित पार्टी सम्मेलन के दौरान शाइस्ता परवीन को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई थी और मेयर पद का प्रत्याशी घोषित किया था।शाइस्ता को पुलिस की ओर से फरार घोषित किए जाने के बाद पार्टी ने मेयर पद के लिए नया प्रत्याशी उतारने का फैसला किया है। प्रयागराज की सीट अनारक्षित होने के बाद ब्राह्मण दावेदारों ने एक बार फिर से टिकट के लिए जोर आजमाइश शुरू कर दी है। फिलहाल बैठक में शामिल पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी बूथ स्तर पर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button