main slideअपराधमनोरंजन

shaaharukh , Ajay Devgn और Amitabh Bachchan से मांगा जवाब , गुटखा पीक से सने हावड़ा ब्रिज की तस्वीर की शेयर

नई दिल्ली –  बॉलीवुड सुपरस्टार Ajay Devgn, अजय देवगन और अक्षय कुमार के नए तंबाकू विज्ञापन को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक बयान इस विवाद में आग में घी का काम कर रहे हैं। एड पर ट्रोल होने के बाद Akshay Kumar ने माफी मांग ली, तो वहीं अजय देवगन ने इसे अपनी  ‘व्यक्तिगत पसंद’ बताया। अब पश्चिम बंगाल के एक आईएएस अधिकारी ने shaaharukh , अजय और अमिताभ बच्चन जैसे अभिनेताओं पर ट्वीट कर सवाल उठाया है।

Delhi crime branch की टीम ने बंगाल के महिषादल से तीन को किया गिरफ्तार !!

आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर हावड़ा ब्रिज के पिलर में से एक की तस्वीर शेयर की। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट ने कहा है कि गुटखा के पीक इस प्रतिष्ठित 70 साल पुराने पुल को खराब कर रही है। हावड़ा ब्रिज पर गुटखा-चबाने वालों का हमला है। ‘ बता दें कि पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग की एक अधिसूचना के अनुसार पश्चिम बंगाल में गुटखा या पान मसाला (दोनों तंबाकू उत्पाद) की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है ।

अजय देवगन ने एक  इंटरव्यू में कहा कि किसी भी चीज का विज्ञापन करना किसी का भी व्यक्तिगत मामला होता है। हम इतने परिपक्व हैं कि अपने फैसले खुद ले सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ प्रोडक्ट्स नुकसान पहुंचाने वाले होते हैं और कुछ ऐसे भी होते हैं जो नुकसान नहीं पहुंचाते। मैं इलायची का विज्ञापन कर रहा हूं।अजय के मुताबिक जो चीजें नुकसान पहुंचाने वाली हैं उन्हें बिकना ही नहीं चाहिए।

बता दें कि हाल ही में एक पान मसाला कंपनी के विज्ञापन को लेकर अक्षय कुमार को काफी ट्रोल किया जा रहा था। इसके बाद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर कर विज्ञापन को लेकर माफी मांग ली थी।

साथ ही उन्होंने भविष्य में ऐसे विज्ञापन से परहेज रखने की बात भी कही थी। और कहा कि जो भी पैसे इस विज्ञापन से मिले हैं उन्हें दान कर देंगे।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button