main slideब्रेकिंग न्यूज़
SFJ ने खुलेआम हिमंत बिस्वा को दी धमकी ,उनके समर्थको को प्रताड़ित करने के बाद परिणाम के लिए रहे तैयार

असम:खालिस्तानियों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को भी धमकी दी है, खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने धमकी देते हुए कहा है कि उसकी लड़ाई भारत सरकार से है, इसलिए सीएम सरमा बीच में ना पड़ें तो अच्छा होगा| उसने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर असम सरकार जेल में बंद अमृतपाल के 6 साथियों को प्रताड़ित करती है तो इसके लिए उसे जिम्मेदार ठहराया जाएगा,अमृतपाल की तलाश में पुलिस और NIA लगातार दबाव बना रही हैं, हालाँकि उसका सही लोकेशन एजेंसियों को नहीं मिल रहा है और वह अभी तक बचने में सफल रहा है|अमृतपाल की तलाश में पुलिस और NIA लगातार दबाव बना रही हैं.हालाँकि, उसका सही लोकेशन एजेंसियों को नहीं मिल रहा है और वह अभी तक बचने में सफल रहा है|