प्रमुख ख़बरें

शहर में सीवर लाइन स्वीकृत, तीन फेज होगा काम : साध्वी

विचार सूचक,
फतेहपुर:जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साधु निरंजन ज्योति के अथक प्रयासों से शहर में के सीवर लाइन स्वीकृत हो गई l इसका कम तीन फेजो में पूरा होगा l पहले फेज के कार्य के लिए 29336.63 लख रुपए की स्वीकृत कैबिनेट बैठक में मिल गई l जिस पर सांसद ने खुशी का इजहार किया है l

सपाईयों ने मुलायम सिंह यादव की मनाई पुण्यतिथि

* आज प्रतियोगिता के परिणाम हो सकेंगे स्पष्ट*

बुधवार को जिले की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री साधु निरंजन ज्योति कलेक्ट्रेट के गांधी सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुई l उन्होंने बताया कि शिवरेज और सीवेज ट्रीटमेंट योजना के लिए वह 2014 से प्रयासरत रही l वह लगातार केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्री से पत्र के माध्यम से मांग करती रही l मार्च 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी पत्र लिखकर शहर के सिविल लाइन की मांग की थी l उनके प्रयासों से नवंबर 2022 में राज्य स्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति की बैठक में अमृत 2.0 के तहत फतेहपुर सीवरेज योजना को अनुमोदन करने के बाद भारत सरकार को भेजा गया l 23 जनवरी 2023 को इस परियोजना के अनुमोदन हेतु शहरी विकास मंत्रालय के निरंतर वार्ता कर अनुमोदन प्राप्त किया गया l 13 जून को राज्य स्तरीय उच्च अधिकारी संचालन समिति की बैठक में अमृत 2.0 के तहत फतेहपुर सीवरेज योजना को अंतिम अनुमोदन प्राप्त होने के बाद वित्त अनुभव को प्रेषित किया गया l 21 जुलाई को व्यय वित्त समिति द्वारा योजना को अनुमोदन मिला l 10 अक्टूबर को प्रदेश सरकार की मंत्री परिषद की बैठक में शिवराज योजना को मंजूरी मिल गई l केंद्रीय राज्य मंत्री शादी निरंजन ज्योति ने बताया कि सिविल लाइन का काम तीन फेज में पूरा होगा l पहले फेज के लिए 29336.63 लाख में काम जल्द शुरू होगा l उन्होंने बताया कि सिविल लाइन बनने के बाद शहर से जल भराव की समस्या से निजात मिलेगा l सिविल लाइन बनने के बाद पूरे शहर की आबादी के मध्य का पानी सीवर के रास्ते से बाहर निकल जाएगा l उन्होंने बताया कि उनके अट प्रयास से सिविल लाइन योजना को मंजूरी मिल गई है l इस मौके पर सांसद कार्यालय के प्रवक्ता शिव प्रताप सिंह भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश बाजपेई भी मौजूद रहे l

* पहले पेज के लिए यह वार्ड चयनित हुआ *

जल निगम की अधिशासी अभियंता ने बताया कि सिविल लाइन का काम तीन फेज में होगा l पहले पेज में आवास विकास, हरिहरगंज के आधे हिस्से, रामगंज पक्का तालाब, नासिर पीर, रेडईया, आबू नगर, अस्ती, मुरैन टोला के दक्षिणी हिस्से, सैयद वाडा के चौक इलाके, शादीपुर, अमरजई, खेल दार व सिविल लाइन वार्ड में काम शुरू होगा l

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button