main slideअंतराष्ट्रीय

अमेरिका: तूफान के चलते लगभग पूरे देश में भीषण सर्दी

अमेरिका (cold winter) के एक बॉर्डर से दूसरे बॉर्डर तक बर्फीला तूफा के चलते कनाडा में भी उड़ानों पर बड़ा प्रभाव पड़ा है । हाल ही में आए बर्फबारी के बीच तूफान के चलते लगभग पूरे अमेरिका में भीषण सर्दी (cold winter) के हालात बन गए हैं।

पूरे देश में मौजूदा समय में 20 करोड़ के करीब लोग चेतावनी क्षेत्रों में रह रहे हैं। कई घंटों तक अंधेरे में रहने पर मजबूर होना पड़ा है। अमेरिका की सबसे बड़ी बिडली कंपनी टेनेसी वैली अथॉरिटी ने बिजली समस्या को सुलझाने की बात कही।

http://भारतीय उच्चायोग को निशाना बनाकर आतंकवाद भड़काने की कड़ी निंदा

खराब मौसम की वजह से 14 लाख घरों और कारोबारों को बिजली संकट का भी सामना करना पड़ा है। बर्फबारी और तूफान की वजह से चेतावनी वाली क्षेत्रों की संख्या भी लोगों से बिजली को बचाने का अनुरोध किया। क्रिसमस और न्यू ईयर छुट्टी के मौके पर भी बड़ी संख्या में लोगों को एयरपोर्ट पर परेशान देख गया।

ठंडे तापमान की वजह से अमेरिकी बॉर्डर पर सैकड़ों अप्रवासी ठिठुरते देखे गए। इन अप्रवासियों की अमेरिका में एंट्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना है। ठंड में किसी न किसी मौसमी चेतावनी को मानने के लिएअमेरिका की करीब 60 फीसदी जनता मजबूर है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button