main slideअपराधउत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

पत्नी की गर्दन पर चाकू से किए कई प्रहार

बांदा । घरेलू कलह के चलते बनावटी जेवरों के फेरी विक्रेता पति ने युवा पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया। गर्दन पर ताबड़तोड़ कई प्रहार किए। गंभीर रूप से घायल पत्नी लहूलुहान होकर गिर पड़ी। इस बीच पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची यूपी-112 पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया। घटना के समय वह नशे में बताया गया है। घटना मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे अतर्रा रोड स्थित मकान पर हुई। गणेश शंकर सोनी फेरी लगाकर घर पहुंचा था। घर के कामों में व्यस्त पत्नी मन्नू देवी (26) पर घरेलू चाकू से ताबड़तोड़ गर्दन में कई वार किए। पड़ोसियों के मुताबिक गला काटने की कोशिश की। घर में मौजूद पति गणेश शंकर की बहन सोनाली ने बबेरू में ही रहने वाले रिश्तेदार रजोला सोनी को फोन पर सूचना दी। उधर, पड़ोसी और पुलिस भी आ गई। घर के दरवाजे अंदर से बंद थे। पड़ोसी और पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। आरोपी पति को पुलिस ने दबोच लिया। लहूलुहान पत्नी को 108 एंबुलेंस से बबेरू सीएचसी लाए। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पति चिल्लाकर कहता रहा कि वह पत्नी का गला काटना चाहता था। शादी इसी वर्ष 17 फरवरी को हुई थी। मन्नू देवी का मायका हरदेवगंज (कन्नौज) में है। बताया गया कि पति गणेश इस बात पर पत्नी से खफा था कि वह अपने ससुर (गणेश के पिता) गिरजा शंकर को खाना बनाकर देती है। साथ ही बंटवारे का भी विरोध करती है। जिला अस्पताल में मन्नू के जीजा रजोला ने बताया कि सोमवार की शाम मन्नू ने अपने ससुर को सोने के जेवर दे दिए थे। पति गणेश इससे नाराज था। उधर, कुछ लोगों में चरित्र को लेकर भी आशंका की चर्चा रही। हालांकि कोतवाली प्रभारी जयश्याम शुक्ला का कहना था कि फिलहाल ऐसा कोई साक्ष्य या जानकारी नहीं मिली है। आरोपी पति ने नशे की हालत में हमला किया है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button