main slideउत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ

भारी बारिश से देश के कई इलाके, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली। देशभर में भारी बारिश से बुरा हाल है। कई राज्य बाढ़ की चपेट में हैं। अमूमन अगस्त में  मौसम सामान्य रहने से उमस भरी गर्मी रहती है, लेकिन इस बार कुछ-कुछ दिनों में बारिश के कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ है। हालांकि, कई स्थान पानी-पानी हो गए हैं। उत्तरप्रदेश से लेकर असम, तेलंगाना, बिहार, राजस्थान सहित कई शहरों में हाल बेहाल है। मौसम विभाग ने फिलहाल बारिश के रुकने को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, बल्कि कई स्थानों के लिए आज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आने वाले दिनों के लिए भी देश भर के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि अगले कुछ देर में यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, मुजफ्फरनगर, खतोली से सटे इलाकों में भी हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। इसके अलावा मौसम विभाग ने सोमवार की सुबह जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है। IMD ने कहा था कि अगले थोड़ी देर में आगरा, बरसाना, गढ़मुक्तेश्वर, हस्तिनापुर, खतोली, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, बिजनौर, चांदपुर और इनके आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग ने यह भी कहा था कि अगले कुछ देर में दिल्ली, गुरुग्राम, मानेसर, बिजनौर, चांदपुर के अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है।

हालांकि, कई स्थानों पर भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से खतरनाक तस्वीरें सामने आई है। यह वीडियो बिलासपुर पुलिस ने जारी की है। दिपांशु काबरा (आईजी बिलासपुर रेंज) ने कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) के हेलिकॉप्टर ने आज छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के पास खुटघाट डैम में एक व्यक्ति को बचाया। बांध में भारी प्रवाह के कारण, IAF से बचाव अभियान चलाने का अनुरोध किया गया है।

वहीं, स्काइमेट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण कोंकण और गोवा, तटीय व उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के बीच कुछ इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, झारखंड के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी कोंकण गोवा और उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में भी हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो बार तेज वर्षा हो सकती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button