प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
सातवें जल महोत्सव का आगाज
खंडवा । हनुवंतिया आइलैंड (water festival) को MP का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है। चारों ओर नजर आने वाले बेहद खूबसूरत (water festival) नजारे। रीगल बोट में ड्राइवर सहित एक साथ 8 लोग बैठ सकते हैं।
रीगल बोट में 350 CC का इंजन लगा हुआ है, जबकि सामान्य बोट में 40-45 CC का इंजन होता है। हनुवंतिया स्थित टिकट विंडो के 2000 टिकट बिके।
पर्यटकों ने वाटर स्पोर्ट्स, सेल्फ पैरामोटर, लांग राइड पैरामोटर, जीप पैरासेलिंग, हॉट एयर बलून, किड्स ब्लो सहित अन्य गतिविधियों का लुत्फ उठाया।
खंडवा से हनुवंतिया जाने के लिए बसें मिल जाती हैं। खंडवा से मूंदी के लिए भी बसें हैं। मूंदी से हनुवंतिया करीब 12 किलोमीटर है। यहां से मैजिक वाहन चलते हैं।