Breaking News

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की सौगात

पंजाब:पंजाब सरकार ने पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) के मास्टर कैडर और इसके समकक्ष कैडरों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार ने इस संबंध में गत 28 अप्रैल की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया था। इसके अनुसार पीएयू के शिक्षकों को एक जनवरी 2016 से सातवें वेतन आयोग के अनुसार नया वेतन मिलेगा। फिलहाल इसका भुगतान अप्रैल 2023 से शुरू होगा और मई के वेतन में मिलेगा। हालांकि संशोधित वेतनमान संबंधी एरियर के भुगतान पर सरकार अलग से फैसला लेगी। सरकार के इस फैसले से पीएयू के शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है।